IPL 2020: इन 3 खिलाड़ियों ने खेली है IPL में सबसे ज्यादा Matches | वनइंडिया हिंदी

2020-10-20 1,036

MS Dhoni became the first cricketer to play 200 matches in the history of the Indian Premier League. The Chennai Super Kings (CSK) captain reached the landmark in the CSK vs RR IPL 2020 match, making him the first-ever in the history of IPL to make 200 appearances.

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल सीजन 13 में भले ही काफी ख़राब परफॉरमेंस रहा हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को आईपीएल 2020 के मैच नंबर 37 में खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही 200 आईपीएल मैच खेलने का मुकाम हासिल किया। वह आईपीएल में इतने मैच खेलने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक 12 सीज़न खेले जा चुके हैं, आईपीएल के 13 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 200 वां मैच खेल कर इतिहास रच दिया।



#IPL2020 #MSDhoni #RohitSharma